स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत दीपावली पर्व को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने अपनी देखरेख में नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के साथ नगर के विभिन्न वार्डो सहित मुख्य मार्गो में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाकर साफ,सफाई करवाई गई।इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को सख्त निर्देश दिये कि नगर में कहीं पर कूड़ों के ढेर इकट्ठा न होने दें साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये।
बताते चलें कि आगमी,धनतेरस, दीपावली पर्व को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने अपनी देखरेख में आज नगर पंचायत के सफाईकर्मियों साथ नगर में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने सफाईकर्मियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान कहीं पर भी गंदगी का ढेर न दिखाई दे इसका ध्यान रखना होगा।उन्होंने कहा कि धर्मिक स्थालों के आसपास साफ सफाई कराकर चुना,ब्लीचिंग का छिडकाव किया जाए उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएंगी।उन्होंने नगर वासियों से भी अपील कि है कि सभी लोग अपने घरों एंंव दुकानों का कूड़ा कूड़ेदान में डाले जिसे हम सभी लोग संक्रमण बिमारियों से बच सकें।
इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व पर घरों में सफाई होने के कारण सड़कों एंव नालियों में कूड़ा करकट से गंदगी अधिक हो जाती है जिसे कई तरह की बिमारियों के होने का संशय बना रहता है उन्होंने कहा कि आस पड़ोस साफ रहने से हम कई तरह की घातक बीमारियों से बच सकते हैं उन्होंने कहा कि इसको लेकर सफाई अभियान चलाया गया उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में कहा भी गया है “स्वच्छता में ही ईश्वर”का वास होता है। उन्होंने नगर वासियों से प्लास्टिक,पोलोथिन का इस्तेमाल ना करने कि अपील की है।इस मौके पर सफाईकार्मी वरूण बाल्मीकि भी मौजूद रहे।