भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्द्वानी की सड़कों पर जनसैलाब

कहते हैं जब गुस्सा मन के अंदर काफी समय से पनप रहा हो और लाख दबाने के बावजूद जब वह सहन की सीमा पार कर ले. तो वह फूट पड़ता है और तब उसके परिणाम भयावह ही होते हैं

ठीक ऐसा ही बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज के ठीक सामने मौजूद पार्क में देखने को मिला यहां मौजूद पढ़ा-लिखे युवा बेरोजगार में सरकार के प्रति गुस्सा साफ नजर आया।

ऐसे हालातों में बेरोजगार युवा के साथ कांग्रेस,उक्रांद सहित तमाम संगठनों का एक मंच पर साथ खड़ा होना भाजपा के लिए अब खतरनाक साबित हो सकता है,

युवा उन्माद भड़क गया है और सरकार की ukpsssc परीक्षा सहित यूओयू, कॉपरेटिव बैंक सहित तमाम सरकारी महकमों में अपनों और चहेतों की नियुक्तियों के पर्दाफाश के बाद अब सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली बात पर बट्टा लग चुका है।

इसी तरह पूरे राज्य में अंदर ही अंदर सरकार के प्रति चिंगारी भड़की हुई है, इस चिंगारी को भड़कने से रोकने के लिए धामी सरकार पूरी जुगत लगा रही है

मगर कहीं न कहीं अपनों को बचाने का प्रयास भी कर रही है। और यही वजह है कि 21वीं सदी का युवा चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं वह सीधा एक्शन चाहता है

ऐसे हालातों में अब भाजपा के पास फेंकने को कोई पासा नजर नहीं आ रहा है, भाजपा के शीर्ष नेता इस खाई को पाटने की कोशिश तो कर रहें मगर विफल ही नजर आ रहे हैं।

भर्ती घोटालों को सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं का स्पष्ट तौर पर कहना है कि आखिर कब तक बकरे की अम्मा खैर मनाएगी, युवाओं को छलने वाली सरकार के दमन का वक्त अब नजदीक है।

लाख असल मुद्दों से वह आम जनता को गुमराह कर ले मगर प्रदेश के युवा ने अब धनुष की प्रत्यंचा खींच डाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *