दलित छात्र की शिक्षक के द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या

लालकुआ राजस्थान में दलित छात्र की शिक्षक के द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले को लेकर काग्रेंस एससी विभाग ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

जिसमें आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि राजस्थान में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या के विरोध में आज नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता लालकुआं तहसील पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सचिन कुमार को सौंपा।
इस मौके पर नैनीताल काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने राजस्थान के जालोर में आठवीं कक्षा के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल कि स्कूल शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई छात्र की मौत की घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में ढूबा हुआ है जबकि आज भी ऐसा लगता है कि देश गुलाम हो।

पूरे भारत के लिए जालोर की घटना शर्मनाक बात है ऐसी घटनाओं पर सरकार तुरंत रोक लगाए, ताकि भविष्य में पुनरावृति न हो।
उन्होंने ने राजस्थान सरकार से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *