हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र अंतर्गत एक बड़े कारोबारी ने बैंक से लिया हुआ कर्ज़ नही चुकाया, जिसके कारण बैंक द्वारा कारोबारी के घर को सील कर कुर्क कर दिया गया है।
बता दे कि सुभाष कश्यप पुत्र धरमपाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर ने चार साल पहले पिरामल कैपिटल हाउसिंग फ़ाइनेंस कंपनी लिमिटेड से लोन में लिए क़रीब 70 लाख रुपए नहीं चुकाने पर बैंक में बन्धक के रूप में रखे सुभाषनगर स्थित कारोबारी के मकान को पुलिस बल के माध्यम से आदेश अनुसार मकान को सील कर दिया गया है।
वही इस मामले में ज्वालापुर कोतवली एस०एस०आई प्रदीप तोमर ने बताया कि मकान को सील करते हुए कोई शांति भंग ना हो इस कारण पुलिस बल के साथ बैंक कर्मियों द्वारा मकान सील कर दिया है।