लापरवाही बरतने में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज निलंबित

-सुपारी कारोबारी की गुमशुदगी और ट्रेन से कटकर मौत का मामला
-हरबंश मोहाल थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर हुई कार्रवाई
-प्रथमद्रष्टया गुमशुदगी लिखने के बाद खोजबीन न करने के दोषी
-एसीपी स्वरूपनगर को दी जांच 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

कानपुर। थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता की गुमशुदगी और ट्रेन से कटकर मौत होने की घटना पर पुलिस आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने मामले में प्रथम द्रष्टया लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर दिया है।

पूरे घटनाक्रम की जांच एसीपी स्वरूप नगर को सौंपी गई है जो कि 15 कार्य दिवसों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।

घटनाक्रम के मुताबिक 25 मई को सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता लापता हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने 26 मई को थाना हरबंश मोहाल पर लिखाई थी।

जब 26 तारीख को गुमशुदगी लिखी जा रही थी तभी 25-26 मई की रात को मरे कम्पनी पुल के नीचे ट्रेन से कटे

एक व्यक्ति के शव का जीआरपी थाने पर पंचनामा भरा जा रहा था।

थाना हरबंश मोहाल में गुमशुदगी लिखी होने के बाद भी थाना पुलिस द्वारा खोजने में गम्भीरता नहीं दिखाई गई।

थाने से महज 500 मीटर दूर स्थित जीआरपी थाने तक किसी ने जहमत नहीं उठाई।

इस लापरवाही पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने थाना प्रभारी हरबंश मोहाल सूर्यबली पांडेय और चौकी इंचार्ज हरबंशमोहाल दिनेश कुमार बालयान को निलंबित कर दिया गया है।

मामले की निष्पक्ष जांच एसीपी स्वरूप नगर को सौंपी गई है जो कि 15 कार्य दिवसों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *