हल्द्वानी में व्यापारियों ने जीएसटी के सर्वे का विरोध शुरू कर दिया है।
व्यापारियों का कहना है कि यदि जीएसटी विभाग के अधिकारी बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए सर्वे के नाम पर दुकानों में छापेमारी करेंगे तो उसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा और जीएसटी विभाग के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करेगा।
व्यापारियों का कहना है कि खाद्यान्न से लेकर हर सामान पर जीएसटी लगा दिया गया है, छोटे छोटे व्यापारी जो ₹5000 से भी अपनी दुकान शुरू कर सकते थे, उनको भी अब जीएसटी बनाना होगा।
यह पूर्ण रूप से व्यापारियों का उत्पीड़न है और व्यापारियों की संस्थानों का सर्वेक्षण के नाम पर लगातार जीएसटी के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है, लिहाजा हल्द्वानी में सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लिहाजा विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया है।