हेमलता पटेल के नेतृत्व में हुआ वृहद पौधरोपण

फतेहपुर : प्रकृति संरक्षण सन्देश के साथ प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में हुआ वृहद पौधरोपण

जिले के बहुआ ब्लाक अंतर्गत सुजानपुर ग्राम में रविवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष व सुजानपुर प्रधान और बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ महिलाओं व ग्रामवासियों ने पौधरोपण कर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

 उनकी देखभाल का संकल्प लिया और जनमानस को भी वृक्ष लगाने व उनकी सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया इस दौरान गाँव के सार्वजनिक स्थलों में अलग अलग किस्म के लगभग डेढ़ सौ पौधे लगाए गए |

अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को देवों की संज्ञा दी गई हैं।

अतः हमें पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए एकमत होकर कार्य करना चाहिए।

वहीं जल, जंगल एवं जमीन को प्रदूषण मुक्त बनाने तथा स्वच्छ, सुन्दर व स्वस्थ्य रहने की कल्पना को साकार करने में हम सब को अहम भूमिका निभानी चाहिए।

साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए इसी क्रम में आज अपनी ग्रामपंचायत सुजानपुर में ब्रहद पौधरोपण किया गया | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ रेखारानी, संयोगिता, ऊषा, निर्मला, कमला, राजरानी, प्रियंका, उमा,शिवम्,गोपाल,दीपक,अनुपम आदि लोग रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *