शराब ठेकों के सामने खुलेआम पी जा रही शराब पुलिस व आबकारी विभाग क्यों है मौन

कानपुर नगर में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की लचर व्यवस्था के चलते फुटपाथ पर कब्जा कर खुलेआम शराब पिलाई जा रही है।

लेकिन किसी भी विभाग की नजर इस तरफ नहीं पड़ती।जैसे ऐसा महसूस होता है कि यह दोनों विभागों को सड़क व फुटपाथ पर खुलेआम पिलाई जा शराब व भीड़ दिखाई नहीं देती।

यह फोटो काकादेव के शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत शराब की दुकान की है।

यहाँ सुबह 6 बजे ही देशी शराब के ठेके में शराब लोगों को मिल जाती है।

यह देखें किस प्रकार यह आदमी शटर के नीचे से देशी शराब ले रहा हैं

शाम होते ही इस ठेके के सामने इतनी ज्यादा भीड़ होती हैं, कि आम जनता का यहाँ से निकलना मुश्किल हो जाता है।

लेकिन यह नजारा पुलिस विभाग को नहीं दिखता है।कभी कभी तो लोग सड़कों पर खड़े होकर एक दूसरे को गालियां भी देते हैं

लेकिन पास में रहने वाले लोग अपनी बात कहे तो किससे।कोई फायदा नहीं निकलता।

क्या आबकारी व पुलिस विभाग ने शराब की दुकानों को खुलेआम शराब पिलाने की छूट दे रखी है।

और अगर नहीं किसके आदेश से पूरे शहर मे रोज सड़को पर खुलेआम शराब की दुकानों के सामने व आसपास पान की दुकानों में लोग बिना रोक टोक के शराब पीते हैं।

क्या कानपुर के पुलिस व जिला आबकारी विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है कि इस तरह से सड़कों पर खुलेआम हो रहे नंगनाच को रोका जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *