कालाढूंगी विधानसभा आज सुबह योगमय हो गई

कालाढूंगी विधानसभा आज सुबह योगमय हो गई कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सौ से अधिक स्थानों पर योगाभ्यास किया गया पार्कों, कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, गली मोहल्लों में योग किया गया

इसमें विद्यार्थी से लेकर अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक,वरिष्ठजन,युवा ,महिलाएं शामिल रही सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पुरे विश्व में मनाया गया इसी चलते कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

यहां विधानसभा क्षेत्र के हरगोविद सुयाल इण्टर कालेज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा योग दिवस मनाया गया वही पुस्तकालय बिठोरिया में योग दिवस मनाया गया ।
इधर आनंद इंपले क्षेत्र में भरत योग समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने वरिष्ठजनों के साथ योग आसान किए वही योग सत्र सुबह पांच से आठ बजे तक रहा।

वीओ, इस मौके पर मनोज पाठक ने सभी प्रदेश एंव विधानसभा वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और जीवन में निरोग रहने के लिए योग का रोज करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि योग शारी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है

उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने योग के माध्यम से भारत की संस्कृति को दुनिया तक पहुचाया है आज के समय में जीवन काम में उलझ कर रह गया है।

उन्होंने कहा कि आठ बर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयास किया कि भारत से जुड़े योग को विश्व जाने जिसमें सफलता मिली और आज 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है

स्वास्थ्य शरीर में हर स्वस्थ मन का वास होता है उन्होंने विधानसभा वासियों से आग्रह किया बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन में शामिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *