उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय डॉ इंदिरा ह्रदयेश की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।
इस दौरान दूर-दूर से आए जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके राजनीतिक कौशल को याद किया।
इस दौरान विधायक सुमित ह्रदयेश, मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उत्तराखंड के विकास और सामाजिक कौशल की धनी रही स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के व्यवहार और राजनीतिक कुशलता की चर्चा पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य में विकास की देवी के नाम से मशहूर इंदिरा जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।