आशा है जल्द न्याय होगा, सुधार होगा,अन्यथा की स्थिति में वृहद प्रदर्शन हेतु होंगे बाध्य : अध्यक्ष हेमलता पटेल
प्रार्थी महिलाओं की न्याय की गुहार पर अध्यक्ष हेमलता पटेल उत्पीड़न की समस्याओं को निराकरण हेतु प्रतिनिधि मण्डल के साथ पहुँची एसपी ऑफिस
अलग अलग थाना क्षेत्रों ( कल्याणपुर व सदर कोतवाली ) के 2 मामले, अवैध ज़मीन कब्ज़ा व पीड़ित महिला के साथ मारपीट के प्रकरण को लेकर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल पीड़ित परिवार को न्याय के लिए अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुँची |
जहाँ उन्होंने एडिशनल एसपी से वार्ता कर मामलों पर संज्ञान दिलाते हुए निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र न्याय दिलाये जाने की पुरजोर मांग की है |
दोनों प्रकरण इस प्रकार से रहे जिसमें पहला प्रकरण कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहंगी में पीड़ित परिवार की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा का रहा जिसमें ज्ञापन देते हुए बताया गया कि लहंगी ग्राम निवासी शिवराज सिंह पुत्र सूरजबली एक किसान व वृद्ध ब्यक्ति हैं
जिनकी पुस्तैनी ज़मीन पर परिवार की ही एक महिला प्रीती सिंह द्वारा राजनैतिक दबाव व धनबल के साथ कल्याणपुर थाना पुलिस को भी अपने पक्ष में लेकर अवैध कब्ज़ा कराया गया है
जहाँ प्रीती सिंह द्वारा ज़मीन पर बाउंड्री व गेट लगाए जाने का विरोध,पीड़ित परिवार द्वारा किया गया तो पुलिस को अपने पक्ष में लेकर वृद्धब्यक्ति व उसकी पत्नी एवं बहू की पिटाई की गई , पीड़ित बहू शशिबाला ने बताया की उसके घर पहुँची कल्याणपुर थाने के पुरुष पुलिसकर्मियों ने मारापीटा जहां मौजूद उसकी 4 साल की पुत्री ने आँखोंदेखी अपनी माँ के साथ हुई अभद्रता व मारपीट को बताया |
वहीं दूसरा प्रकरण सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्शपुर का रहा जहाँ अपने ही आम के बाग़ में आम तोड़ने गयी पूनम देवी पत्नी प्रदीप कुमार के साथ मोहल्ले के ही एक ब्यक्ति वीरेंद्र द्वारा गाली गलौज की गई विरोध करने पर पास में ही वीरेंद्र के पारिवारी जनों में शामिल उसकी माँ सुमन, पिता सुदीन व पुत्री सरोज द्वारा पूनम को अकेले जानकर कर बुरी तरह मारा पीटा गया |
और ज़ब पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंचा तो एफआईआर नहीं लिखी गई बल्कि एनसीआर दर्ज कर मामले को रफादफा करने व क्रास केस बनाने की कोशिस की गई |
गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल व प्रतिनिधि मण्डल ने बताया की थाना पुलिस द्वारा की गईं इन्ही हीलहावलियो व भ्रष्टाचार के चलते आज हम सब एसपी आफिस आये हैं
इन समस्याओं का तत्काल निवारण कर पीडितों को न्याय दिलाया जाये थाना पुलिस निष्पक्षता से सक्रिय होकर कार्य करे
हमें उम्मीद है की न्याय होगा अन्यथा की स्तिथि में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक संगठन की हजारों महिलाओं के साथ एसपी आफिस का घेराव करने हेतु हम बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का स्वयं होगा |
इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जिलाध्यक्ष सरला सिंह,प्रीती, राजरानी, प्रिया, अंजना, शहरुन, आमना,पूनम देवी, शशिबाला आदि लोग रहे |