गुरुवार को जिले के बहुआ ब्लाक अंतर्गत सुजानपुर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय हेतु खेल का मैदान ( क्रीडा स्थल ) निर्माण के लिए भूमि पैमाइस करने लेखपालों व कानून गो की टीम पहुँची
जहाँ सुजानपुर प्रधान हेमलता पटेल के सहयोग से उनकी उपस्थिति में टीम ने क्रीड़ा स्थल निर्माण हेतु विद्यालय परिषर के समीप गाटा संख्या 628 ग्राम समाज भूमि की पैमाइस की | प्रधान हेमलता पटेल ने कहा की ” खेल का मैदान बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा |
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा हमारी ग्राम पंचायत के विद्यालय को गोद लेकर, विद्यालय को विकास के नए आयाम तक ले जाने के उद्देश्य हेतु धन्यवाद व ख़ुशी जाहिर करते हुए
उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में हम पूर्णतः सहयोग हेतु तत्पर हैं आज भूमि की पैमाइस हुई है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा |
” गौरतलब है कि प्रधान हेमलता पटेल द्वारा पूर्व में भी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े कार्य किये गए हैं जिसमें प्राइमरी स्कूल, मॉडल इंटर कालेज व राजकीय महिला डिग्री कॉलेज शामिल हैं और अब वो मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए गए अपनी ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूल के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं |
भूमि पैमाइस के दौरान प्रधान हेमलता पटेल, ग्राम सचिव मनमोहन सिंह, कानूनगो सूर्यबली,लेखपाल ज्ञानेंद्र कुमार सहित कई लेखपाल उपस्थित रहे |