प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने महिलाओं संग धूमधाम से की वट सावित्री पूजा, प्रेषित की शुभकामनायें
सोमवार को वट सावित्री व्रत देश के कोने कोने में बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है |
सुहागिन महिलाएं प्रातः काल स्नान करके बरगद के पेड़ की विधि विधान से पूजा करके अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए कामना करती हैं और कच्चा सूत लपेटकर बरगद की परिक्रमा करती हैं
इसी क्रम में जिले के बहुआ ब्लाक अंतर्गत सुजानपुर ग्राम में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष,सुजानपुर की प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल ने भी महिलाओं के साथ वट सावित्री की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की |
इस अवसर पर प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि ” सभी माताओं-बहनों को वट सावित्री पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह पावन पर्व हमें माता सावित्री के दृढ़ संकल्प और श्रद्धा की कथा के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा की हमारी संस्कृति की याद दिलाता है। ईश्वर सभी का कल्याण करें।”