उत्तराखंड के ग्राम थला तड़ियाल, तहसील सल्ट, जनपद अल्मोड़ा में बीती 2 मई को अनुसूचित जाति के दूल्हे को सवर्णों द्वारा घोड़ी से जबरन नीचे उतारने के मामले पर अनुसूचित जाति समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है और मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
यहां तहसील पहुंचकर अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर दूल्हे को जबरन घोड़ी से नीचे उतारने वाले दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
अनुसूचित जाति समाज के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि मौजूदा समय में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़े हैं इसी का जीता जागता उदाहरण अल्मोड़ा में देखने को मिला है।
पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द अनुसूचित समाज के मौलिक अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए घटना में लिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही नहीं करते हैं तो अनुसूची समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा।
aastha news