तंबाकू नशा के चलते सीमा की सुरक्षा के लिए जाबाज सैनिक मिलना बना बड़ी चुनौती
80 लाख लोगों की मौत का कारण बनी तंबाकू
तंबाकू डायन हर साल 80 लाख लोगों की प्रत्यक्ष मौत का कारण बन चुकी है और इसमें हर वर्ष 20% तक की बढ़ोतरी हो रही है यह न सिर्फ व्यक्तिगत स्वास्थ्य को मिटाती है बल्कि वायु प्रदूषण बढ़ाने के कारण संपूर्ण मानव जाति को बीमार बनाने का काम कर रही है
क्योंकि 60 खरब सिगरेटो के निर्माण के लिए 60 करोड़ पेड़ों को काटा जाता है जबकि एक जंगल तैयार होने में लगभग 25 वर्ष लग जाते हैं इसीलिए तंबाकू को जीवन से निकालकर प्रभु राम जी को अपने दिलों में उतार लें तो हर पल आनंद के सकारात्मक नशे में मदहोश रहेंगे
उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व बंदना वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य पर किदवई नगर में आयोजित नशा मुक्त संकल्प सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही
ज्योति बाबा ने आगे कहा की सेंटर फॉर डिजीज डायनेमिक इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में लगभग 6 लाख डॉक्टरों व 20 लाख नर्सों की कमी है भारत में विश्व स्वास्थ संगठन के आंकड़े प्रति 1000 पर एक डॉक्टर के स्थान पर 10189 लोगों पर एक डॉक्टर है
इसी प्रकार नर्सों व अन्य मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है इसके बावजूद तंबाकू नशा के चलते प्रतिवर्ष बढ़ने वाले कैंसर मधुमेह दिल व पेट के गंभीर रोगी महंगे इलाज के कारण परिवार को आजीवन के लिए कर्जगीर बना रहे हैं
एक आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वाले 50% से ज्यादा तंबाकू नशा करने वाले थे,वंदना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष वंदना सिंह सोलंकी ने कहा कि भारत में जहां महिलाएं पहले से ही खून की कमी यानी एनेमिक दुनिया में सबसे ज्यादा है
वहीं उनमें विभिन्न तंबाकू उत्पादों का प्रयोग बढ़ने के चलते गर्भ में ही बच्चा कई घातक बीमारियों का शिकार बन जाएगा इसीलिए सभी सामाजिक संगठनों को मिलकर ज्योति बाबा के नशा मुक्त परिवार आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाकर देश सेवा के उत्कृष्ट मानदंड स्थापित कर सकते हैं
मानवाधिकारवादी गीता पाल व उपाध्यक्ष योग ज्योति अंजू सिंह ने कहा कि बच्चों को नशा मुक्त स्वास्थ्य वातावरण दिलाने के लिए नशे के विरुद्ध जागरूकता की एक बड़ी आजादी की लड़ाई मिलकर लड़नी ही होगी
अंत में बारिश की हर बूंद बचाएंगे हर घर नशा मुक्त बनाएंगे की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई,कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने बड़े हर्ष से प्रतिभाग किया l
aastha news