गांजा की बडी खेप उड़ीसा से मथुरा ट्रक से ले जायी जा रही थी
गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ जारी
खबर लिखे जाने के समय तक गांजा की तौल जारी
इतनी बड़ी खेप बरामदगी से मादक पदार्थ कारोबारियों में हड़कंप
फतेहपुर,25 अप्रैल। नारकोटिक्स टीम व थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने करोड़ों रुपए कीमत का लगभग 4 टन गांजा एक तस्कर के साथ बरामद किया है।
यह गांजा उडीसा से मथुरा एक ट्रक से ले जाया जा रहा था।इतनी बड़ी मात्रा में बरामद गांजा की तस्करी में किसी बड़े तस्कर गिरोह का होना बताया जा रहा है।
एडिशनल कमिश्नर एन सी बी वीर सिंह बुंदेला के अनुसार बीती रात्रि मुखविर की सूचना के आधार पर नारकोटिक्स टीम व बकेवर पुलिस की संयुक्त छापामारी में उड़ीसा से मथुरा जा रहे ट्रक में ले जाया जा रहा
लगभग 80 बोरियों में गांजा बरामद हुआ है। मौके से उड़ीसा प्रदेश निवासी ट्रक चालक पंचानंद प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है।एक अन्य उसका साथी फरार हो गया है ।
गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ जारी है।इतनी बड़े गांजा की खेप को देखते हुए किसी अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह की सम्भावना जाहिर की जा रही है।
बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 से 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक नारकोटिक्स टीम द्वारा गांजा की तौल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कल 26 अप्रैल को किसी सक्षम अधिकारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिवरण की जानकारी दी जाएगी।
गांजा की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से मादक पदार्थ कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।