चंपावत उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चंपावत उपचुनाव को पूरी मजबूती से लड़ेगी, कांग्रेस इस उपचुनाव में भाजपा सरकार की हकीकत को जनता के सामने रखेगी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के मकसद से चंपावत में उपचुनाव को लड़ेगी, पार्टी के बड़े नेताओं, प्रभारी और केंद्रीय आलाकमान से बातचीत के बाद चंपावत उपचुनाव पर कोई फैसला लिया जाएगा, प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर भी फैसला सभी की सहमति से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी बनाकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेगी, यशपाल आर्य ने कहा की चंपावत उपचुनाव को जीतना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है इस बार चंपावत की जनता भाजपा सरकार को उपचुनाव में करारा जवाब देगी ।
aastha news