परिवहन और समाज़ कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा की इस बार चार धाम यात्रा को सुगम तरीके से कराया जायेगा ।
हल्द्वानी में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए चंदन राम दास ने कहा की आगामी 18 अप्रैल को सभी निजी ऑपरेटर और परिवहन विभाग की बैठक ली जायेगी जिसमे चार धाम यात्रा के लिये किराये का निर्धारण किया जायेगा,
उन्होंने कहा की समाज कल्याण और परिवहन में सुधार लाने के लिये विभागीय अधिकारियो को 100 दिन का रोड मैप दिया गया है जिससे परिवहन डिपो का बढ़ाने का काम किया जायेगा और घाटे से उबारने पर जोर दिया जायेगा ।
कैबिनेट चंदन राम दस ने कहा की उनका पहला लक्ष्य रोडवेज़ को ठीक करना है, इसलिए किसी भी क़ीमत पर अधिकारियो की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने कहा की गावों में समाज कल्याण के कैंप लगाया जायेंगे, इसके अलावा पहाड़ो में कुटीर और लघु उद्योग लगाकर पलायन को कम करने पर जोर दिया जायेगा ।
aastha news