लालकुआं रेल खंड का विशेष निरीक्षण

लालकुआ रामपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण लाईन के लक्ष्य को पूरा करते हुए आज रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामपुर-लालकुआं रेल खंड का विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया।

इसके पश्चात् श्री खान ने लालकुआं से रामपुर तक गति परीक्षण भी किया निरीक्षण स्पेशल लालकुआं से लगभग 66 किमी की दूरी 55 मिनट में तयकर रामपुर पहुंची। इस दौरान निरीक्षण गाड़ी को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया।

विद्युतीकरण का कार्य माह सिमम्बर, 2021 में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 75 करोड़ है। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने रामपुर-लालकुआं रेल खंड के मध्य पड़ने वाले चमरऊआ एवं बिलासपुर रोड रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों का गहन निरीक्षण किया 

इस दौरान डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि लालकुआ रामपुर रेलखंड विद्युतीकरण का कार्य पुरा हो गया है जिसका निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जल्द काठगोदाम लाईन और काशीपुर लाईन के कार्य को भी पुरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लालकुआ में हाथी कॉरिडोर भी आते है जिनमें पहले ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत हो चुकी है जिसके चलते ट्रेन की स्पीड तय की गई है जिसके चलते ही ट्रेन चलेगी।

aastha news

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *