हल्द्वानी
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह प्रिंस व जिला अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह प्रिन्स के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों व ठेले वालो के साथ किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में निगम प्रशासन व मेयर हल्द्वानी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदेश सचिव राजू रावत ने कहा कि आमजन में निगम की इस मुहिम से भय का माहौल बना हुआ है छोटे कारोबारी फड़-खोखे वालों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है
जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार सूरज ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मेयर पर बदले की भावना से कार्य करने की बात कही। वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेयर रौतेला के हाथ से विधायकी की कुर्सी छिन गयी है जिसके चलते वह मनमनी में उतर आए हैं और बेवजह गरीबों का उत्पीड़न कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि भेदभाव की नीति से मेयर साहब यूंही कार्य करते रहे तो वह सड़क पर उतर मेयर रौतेला के खिलाफ मुहिम छेड़ देंगे।