बागपत में यूपी सरकार ने भारत सरकार के बोर्ड और लेटर बॉक्स उखाड़े, बिना किसी पूर्व सूचना के हुई कार्यवाही
बागपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। जंहा प्रदेश सरकार के कर्मचारी आये और केंद्र सरकार के कार्यालय के सामने लगे केंद्र की योजनाओं के बोर्ड़ उखाड़कर चले गए। ये कार्यवाही बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के की गई।
दरअसल मामला है भारत सरकार और वो भी सीधे राष्ट्रपति के अंतर्गत आने वाले डाक विभाग का।
बडौत स्थित डाकघर द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के दो बोर्ड और दो लेटर बॉक्स लगाए गए थे। लेकिन इनसे मुख्य डाकघर के बाहर अतिक्रमण करके बैठे लोगों को दिक्कत हुई तो उन्होंने इसकी सूचना नगर पालिका बडौत को देकर इन्हें हटवाने के लिए दबाव बनाया।
विभाग के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग मतगणना वाले दिन शाम को आये और बिना कुछ बताए दोनों लेटर बॉक्स व बोर्ड उखाड़ने लगे। पूछने पर उन्होंने खुद को नगरपालिका का कर्मी बताया।
ज्ञात रहे कि मुख्य डाकघर के सामने व पास में स्थित दुकानदारों ने भयानक अतिक्रमण करके सड़क को बड़े पैमाने पर लगभग ब्लॉक किया हुआ है,डाक विभाग का कहना है कि आज तक उन पर कोई कार्यवाही न करके नगर पालिका केंद्र सरकार के विभाग को निशाना बना रही है।
aastha news