कानपुर के पत्रकारों ने महाशिवरात्रि पर दी देशवासियों को बधाई

पत्रकारों ने महाशिवरात्रि पर दी देशवासियों को बधाई।
कानपुर। जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया कीर्ति कुमार शुक्ला ,

रवीन्द्र त्रिपाठी एवं मुकेश दीक्षित प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष पी०एन०शर्मा किशन चन्द्र मेहरोत्रा रमेश कुमार शर्मा दिनेश कुमार अग्रवाल सदस्यगण राकेश दुबे प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि वैसे तो हर माह शिव रात्रि पड़ती है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था तथा शास्त्रों की मानें तो इस रात्रि भगवान शिव करोड़ों सूर्यो के समान प्रभाव वाले ज्योर्तिलिंग के रुप में प्रकट हुए थे। यह भी कहा जाता है कि इसी दिन मां पार्वती सती का पुनर्जन्म भी है।

aastha news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *