अयाह शाह विधानसभा अंतर्गत असोथर ब्लॉक के 20 गाँवों में आज हेमलता पटेल ने टीम के साथ किया जनसम्पर्क
जैसे मतदान तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे पूरी क्षमता से कई गुना ताकत के साथ जनता को जागरूक करने के सन्देश के साथ हेमलता पटेल व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के सभी गाँवो में पहुंच कर लोगों को कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं के प्रति जागरूक कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है |
ख़ास बात तो यह है की अब जनता स्वयं ही हेमलता पटेल का प्रचार प्रसार स्वयं करने में लग गई है और उनके समर्थन में आवाज बुलंद कर रही है | मंगलवार को हेमलता पटेल ने अपनी एक टीम के साथ असोथर ब्लॉक के ग्राम घनघौल, कंन्धिया, बेर्राव, घाटमपुर,बेसड़ी, ऐंझी सहित 20 गाँवों में जनसंपर्क किया तो वहीं उनकी अन्य टीमों द्वारा क्षेत्र के बहुआ ब्लॉक कई गाँवों में जनसम्पर्क किया गया |इस दौरान लोग परिवर्तन के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी हेमलता पटेल के पक्ष में मतदान करने को उत्साहित दिखे |