लालकुआ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस से लाल कुआं विधानसभा में चुनाव लड़े जाने के बाद प्रदेश की हॉट सीट बनी लालकुआं में निर्दलीय उम्मीदवार भी किसी से कम नहीं है बिन्दुखत्ता 2 किलोमीटर मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान की सभा में हजारों का जन सैलाब देखने को मिला
इस दौरान भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने जनता के सामने खूब आंसू बहाए पवन चौहान ने कहा कि पिछले तीन बार से विधायकी का टिकट मांग रहे भाजपा ने पवन चौहान का अपमान किया है उन्होंने फूट-फूटकर आंसू बहाते हुए जनता से उनका साथ देने की अपील की।
गौरतलब है कि लालकुआं विधानसभा में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस से हरीश रावत भाजपा से डॉक्टर मोहन बिष्ट, और कांग्रेस से बागी संध्या डालाकोटी और भाजपा से बागी पवन चौहान सहित कई उम्मीदवार मैदान में हैं
लिहाजा अब सब ने चुनाव से कुछ घंटे पहले अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है लिहाजा निर्दलीय भी किसी का भी समीकरण बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। पवन चौहान के सभा में आई भीड़ ने यह साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है।
aastha news