देहदान महायज्ञ में 235वीं आहुति
पत्नी ने साहस का परिचय देते हुये, मेडिकल कॉलेज पहुँच कर पति की देह दान किया, दोनो बेटियोँ व बेटे ने किया सहयोग किया।
युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत कानपुर मेडिकल कॉलेज को मिली शोध हेतु देह
कानपुर 9 फरवरी 2022 युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत देहदान महायज्ञ में 235 वीं आहुति के रूप में आज रतन लाल नगर कानपुर निवासी 83 वर्षीय स्व0 इन्द्रजीत जी की पार्थिव देह दान में प्राप्त हुई, इन्होंने वर्ष 2013 में देहदान शपथ ली थी।
स्व0 इन्द्रजीत जी का निधन मंगलवार शाम को हुआ तो बेटे सचिन ने देहदान अभियान प्रमुख व संरक्षक एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के मनोज सेंगर को सूचना देकर देहदान कराने का आग्रह किया।
ततपश्चात अगले दिन बुधवार को दोपहर स्व0 इंद्रजीत जी की पत्नी उषा लता अपनी बेटियों डॉ0 संजना व वंदना तथा बेटे सचिन के साथ पार्थिव देह लेकर मेडिकल कॉलेज के एनाटामी विभाग पहुँची जहाँ अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने स्वयं पहुँच कर अपने साथियों रवि तिवारी, जय मिश्रा व प्रकाश धवन के साथ विधि पूर्वक देह समर्पण संस्कार सम्पन्न कराया।
स्व0 इन्द्रजीत स्माल आर्म्स फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हुए थे ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल ने मनोज सेगर के कार्य की भूरि भूरि सराहना किया , वह समाज को एक नई दिशा दिया है।