वाहन खड़े करने के विवाद में सुभासपा नेता के पिता को मारी गोली

खबर बलिया से है जहां रसड़ा थाना क्षेत्र स्थित नगहर गाँव में आज सुबह वाहन खड़े करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष नें दूसरे पक्ष पर गोली दाग दी जिसमें सुरेश राजभर नामक युवक घायल हो गया। बाकी 4 को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं।

आनन – फानन में परिजनों ने घायलों को CHC रसड़ा पहुंचाया जहां से प्रथमिक उपचार के बाद सुरेश राजभर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं जिला अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है । घायल की स्थिति अभी सामान्य बतायी जा रही है । घायल युवक सुभासपा के विधानसभा अध्यक्ष का पिता बताया जा रहा है ।
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए SP बलिया राज करन नैय्यर ने बताया कि मामले में घायल पक्ष से तहरीर लेकर अन्य पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है ।

aastha news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *