नामांकन कि तैयारी

लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के बिन्दूखत्ता निवासी कुंदन सिंह मेहता नामांकन के पहले दिन 21 जनवरी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे वे नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं कुंदन सिंह मेहता पूर्व सैनिक भी हैं वे लगातार जनता के बीच जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट करने कि अपील लोगों से कर रहे हैं।
यहां नामांकन प्रक्रिया को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे

बिन्दूखत्ता निवासी निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और जनता इस बार उन्हें ही मौका देगी उन्होंने कहा कि उनकी चुनावी एजेंडे में बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव बनाना,लालकुआ के लोगों को मालिकाना हक का दर्जा दिलाना, विधानसभा क्षेत्र के समस्त भूमिहीनों को जमीन का मालिकाना हक, बेरोजगार युवाओं को स्थानीय उघोगों में 70 प्रतिशत रोजगार दिलाने के लिए शासनादेश लागू करना

शिक्षा स्वास्थ्य को बेहतर बनाना,नादियों में मजबूत तटबंधों का निर्माण ,बाजारों के आस-पास नि:शुल्क शौचालय की व्यवस्था करने, सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए हेल्प लाइन की व्यवस्था करना ,गोलापार चोरगलिया के अंतरिक्ष मार्गो व पुलों का निर्माण करना,जगंली जानवरों से किसानों की फसल बर्बादी को रोकने को लेकर सोलर फैसिंग का निर्माण कराना सहित आवारा पशुओं के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गौशाला का निर्माण करना शामिल है।
उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी लोगों ने विधानसभा की जनता को विकास के नाम छला है तथा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम एक ईट तक नहीं लगी है उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद इसबार उन्हें मिला तो वे विधायक बनेंगे और लाल कुआं में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

aastha news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *