खतौली थानाप्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम अच्छे कार्यों को अंजाम देते हुए वाहन चोरी की घटनाओं पर लगा रही लगाम
एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में खतौली थानाप्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा निरंतर सराहनीय कार्यों को वर्कआउट कर रहें है। धर्मेंद्र सिंह ने जब से खतौली थाने की कमान संभाली है तब से लेकर आज तक कई चुनौतीपूर्ण घटनाओं को खोलते हुए अपराधियों को पस्त किया तो वही पुलिस का मनोबल भी बढ़ाया है।
आज भी खतौली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम ने वाहन चोरी की घटना से पर्दा उठाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी कई वाहन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।थाना खतौली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त को मुसद्दी की बगिया नहर पटरी गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गये अभियुक्त का नाम
अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर 13/224 नई दिल्ली 53। बताया जा रहा हैं जिससे पुलिस ने
04 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी। (चोरी की) व स्कूटी रंग सफेद बिना नं0 प्लेट व मो0सा0 हीरो होण्डा पैशन रंग काला बिना नम्बर प्लेट व मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट व मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला बिना नम्बर प्लेट व मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी 100 SS रंग काला बिना नम्बर प्लेट बिना नम्बर प्लेट एवं 02 फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की हैं पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी रही है।
aastha news