पानी सिर के ऊपर से गुजर गया है बापू राष्ट्रपिता हैं अथवा नहीं

हम जानते हैं प्रधानमंत्री तो महात्मा गांधी के महान भक्त हैं , फिर बीजेपी के बड़े बड़े नेता बापू के खिलाफ लगातार क्यौं बोलते हैं ?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बताएं कि बापू को मानना है या नहीं ?
यह भी प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के पद से बताया जाना चाहिए कि बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देवता मानना है , अथवा हत्यारा ?
यदि हत्यारा तो उन लोगों और नेताओं के खिलाफ़ वैसे आपराधिक मुकद्दमे क्यौं नहीं कायम होते जैसे कालीचरण के खिलाफ हुए हैं ?
कालीचरण को जैसे गिरफ्तार किया गया वैसे ही उनकी गिरफ्तारी क्यौं नहीं होती जो बापू को निरन्तर गाली देते हैं ?

अब काफी हो चुका है । वैसे तो पहले भी गोडसे के भक्तों की कमीं नहीं थी लेकिन सार्वजनिक मंच से बोलते हुए डरते थे । जब से केंद्र में भाजपानीत एनडीए की सरकार आई है , तब से तो मानों बापू को गाली देना और गोडसे का महिमामंडित करना एक फैशन बनता जा रहा है ।

यह बात एकतरफा साफ होनी चाहिए कि भाजपा का महात्मा गांधी की निंदा भर्त्सना से कितना लेना देना है । अब तो यह भी कहा जा रहा है कि रायपुर की धर्मसंसद तो कांग्रेस द्वारा बुलाई गई थी जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आमंत्रित थे ? जिस कथित कालीचरण को संत बताया जा रहा था , वह भी कोई संत नहीं , कांग्रेस का ही नेता है । तो क्या कांग्रेस भी बापू को गाली देना बर्दाश्त करेगी ?

वैसे कुछ लोगों अथवा कुछ नेताओं के मानने से देश की राय नहीं आती । देश को आजादी दिलाने के लिए यह देश सदा महात्मा गांधी का ऋणी रहेगा । बापू ने कांग्रेस के माध्यम से विश्व का अकेला अहिंसात्मक आंदोलन खड़ा किया । सत्य के प्रति आग्रह प्रगट करने वाला सत्याग्रह बापू की ही देन है ।

निःसंदेह आजादी की जंग अनेक क्रांतिकारियों ने लड़ी , नेताजी ने जीवंत रूप में लड़ी , लेकिन पूरे देश को सत्य की राह पर संगठित करने का काम बापू ने ही किया । भारत की पूरी दुनिया में साख महात्मा गांधी के कारण है ।

दुनिया भारत को बापू के देश के नाम से ही जानती है । बापू को नकारकर आखिर हम दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं ? क्या हम कहना चाहते हैं कि गांधी को मानने वाली दुनिया गलत है ? क्या हम कहना चाहते हैं कि हे दुनिया वालों , गांधी को गालियां दो और गोडसे को पूजो ??

लेकिन बापू का विरोध किसी दल ने नहीं किया , सभी ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता माना । अब तस्वीर पलटी । तमाम दल भाजपा मतलब एनडीए के खिलाफ हैं । एनडीए में भाजपा नेताओं को छोड़कर कोई दल बापू को राष्ट्रपिता मानने से इनकार नहीं करता ।

तो बात साफ करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ? देश के नाम संदेश देकर बताएं कि बापू को राष्ट्रपिता मानना है या नहीं ? या फिर गोडसे की पूजा करनी है ? अच्छा हो नववर्ष की पूर्व बेला में कम से कम यह बात तो साफ हो जाए ?

aastha news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *