एचपी कंपनी से हुए बेरोजगारों ने हल्द्वानी के तिकोनियां चौराहे पर बेची पकोड़िया
रुद्रपुर की एच पी कंपनी के लगभग 500 मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ 100 दिनों से अधिक समय होने पर हल्द्वानी के तिकोनिया में पकोड़े और आलू बेचकर प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की । एच पी कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के उन्हें रोजगार से हटाये जाने को लेकर कई बार वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल चुके है और बावजूद आज तक सरकार ने उनकी कोई सुद नहीं ली है । उनका कहना है कि आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे को लेकर वे किसी ना किसी माध्यम से कंपनी के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे ।
aastha news