खबर यू पी के बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिचलाघाट चौकी क्षेत्र के महावीर घाट के शमशान घाट जाने के रास्ते के पास खनन धड़ल्ले से चल रहा है खनन । जहां जेसीबी लगाकर और ट्रैक्टर के जरिये बड़े पैमाने में हो रहा खनन जिसका वीडियो हो रहा वायरल जिसके बाद मचा हड़कम्प। वही पुलिस चौकी से महज़ कुछी दूरी पर होता है खनन। जब इस मामले में कोई अधिकारी नहीं बोलना चाहता है। कहि ना कहि सरकारी तन्त्र और लोगों के सहारे चल रहा ये खेल।
aastha news