ठंड के मौसम में अदरक की चाय गले से नीचे उतरते ही सर्दी को दूर भगा देती है. अदरक का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा होता है अदरक खाने से सर्दी–खांसी में आराम मिलता है साथ ही इसके औषधीय गुण हमें कई बीमारियों से बचाते हैं पर ज्यादा अदरक की चाय का सेवन कई तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है.
सर्दियों के आते ही चाय चुस्की सबकी पसंदीदा हो जाती है ऐसे में लोग कई तरह की चाय पीना पसंद करते हैं. कुछ लोग तुलसी की चाय, अदरक की चाय, इलायची की चाय, मसाला चाय, लौंग की चाय, शहद की चाय, मुलेठी चाय, सौंफ की चाय पीना पसंद करते हैं पर कई लोगों को अदरक की चाय ज्यादा पसंद आती है. ठंड के मौसम में अदरक की चाय गले से नीचे उतरते ही सर्दी को दूर भगा देती है. अदरक का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा होता है अदरक खाने से सर्दी–खांसी में आराम मिलता है साथ ही इसके औषधीय गुण हमें कई बीमारियों से बचाते हैं पर ज्यादा अदरक की चाय का सेवन कई तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है, चलिए जानते हैं अदरक की चाय पीने से क्या नुकसान हो सकते हैं.
aastha news