बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरेशाम एक निजी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना परिहारा थाना इलाके के सांखों गांव की है। मृतक की पहचान सांखो गांव निवासी सुभाष कुमार के रूप में की गई है।
सुभाष कुमार एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करते थे।
जानकारी के अनुसार, किसी खबर को चलाने को लेकर भी इस घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
बताया जाता है कि पत्रकार सुभाष कुमार अपने गांव के ही एक मित्र के घर से भोज खाकर लौट रहे थे।
इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पहले रोका और फिर कनपटी में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और भोज खाकर लौट रहे लोग उधर दौड़ पड़े और आनन फानन में ग्रामीण उन्हें बखरी पीएचसी लाए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
वहीं न सिर्फ जिले के बल्कि पुरे बिहार के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के क्या कारण हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन फिलहाल परिजन इसे पंचायत चुनाव से जुडा मामला बता रहे हैं।
फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।