दही के छोटे पौली पैक 1.80 व 4 सौ ग्राम बाजार में बिक्री के लिए लॉन्चिंग की है

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के देखते हुए राज्य के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर दही के छोटे पौली पैक 1.80 व 4 सौ ग्राम में की बाजार में बिक्री के लिए लॉन्चिंग की है जो आम आदमी को न्यूनतम रेटों में मिलेगा।
यहां आयोजित प्रेस वार्ता में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में भारी कमांड के चलते हैं

नैनीताल दूध संघ लालकुआं ने कम रेटों पर लोगों के लिए 180 व 400 ग्राम दही लॉन्चिंग की है

जिसके न्यून्तम रेट भी रखे है ताकि आम उपभोक्ताओं के साथ साथ निम्न वर्गीय भी अपने भोजन में आसानी से दही का उपयोग कर सके।
इस दौरान दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा और सामान्य प्रबंधक राजेंद्र चौहान ने बताया कि बजार में लोगों की भारी डिमांड देखते हुए प्रदेश के दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर लालकुआ दुग्ध संघ ने 180 व 400 ग्राम पॉली पैक दही की लॉन्चिंग की है

उन्होंने कहा कि 02 सौ मिली कप में मैगो व स्ट्रौबैरी फ्लेवर में आंचल लस्सी की प्रतिदिन दो से ढाई हजार कपो की मांग बाजार से आ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा आंचल आईसक्रीम का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

aastha news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *