इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का कुमाऊं कमिश्नर ने किया निरीक्षण

हलद्वानी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गौलापार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम व कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण किया।

उन्होंने क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम को जल्द ट्रांसफर करने के लिए कार्यदायी संस्था(नागर्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी) को एक माह का अल्टीमेटम दिया।

उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम की घास को स्प्रिंकलर से ठीक करने, आवश्यकतानुसार मरम्मत करने के निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था द्वारा कुमाऊं कमिश्नर को बताया गया कि स्टेडियम में निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, जिम्नेजियम , प्रैक्टिस कोर्ट में फ्लोरिंग का कार्य पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जाना है जिसमें की अग्रिम कार्यवाही खेल विभाग द्वारा की जा रही है।

खेल विभाग को स्टेडियम के संचालन के लिए विद्युत संयोजन लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुमाऊँ आयुक्त ने कहा कि क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम के संचालन, यूजर चार्ज, अनुरक्षण के सम्बन्ध में शासन से पत्राचार किया जाएगा।

स्टेडियम में स्विमिंग पुल, टेबल टेनिस, हॉकी, कृत्रिम रॉक क्लाइम्बिंग, जूडो, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो व 04 बैडमिंटन कोर्ट, 02 बास्केटबॉल, 02 वॉलीबॉल कोर्ट की व्यवस्था है।

कार्यदायी संस्था द्वारा स्टेडियम को ट्रांसफर करने के पश्चात भी अनुबन्ध के अनुसार 1 वर्ष तक रखरखाव किया जाएगा। हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा लगभग 38 एकड़ में 173 करोड़ की लागत से निर्मित क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

aastha news

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *