हल्द्वानी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जहां एमबीपीजी इंटर कॉलेज के मैदान में सुरक्षा एजेंसी तैनात कर दी गई है तो वहीं जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान का जायजा लिया जहां उन्होंने पुलिस की विभिन्न टास्क कर्मियों को मैदान में बारीकी से हर चीज पर नजर बनाए रखने के निर्देश है तो वही एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में डॉग स्क्वायड और विभिन्न कर्मियों द्वारा मैदान की बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है बता दें कि प्रधानमंत्री के आगामी 30 दिसंबर के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा के हर पहलों पर कार्य कर रही है तो वहीं एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन को तैनात किया जा रहा है जहां दौरे को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन का रोड मैप तैयार कर लिया है तो दौरे को देखते हुए पुलिस फोर्स को विभिन्न जगहों पर डिप्लॉयड किया जा रहा है।
aastha news