ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल

सैयद ज़ाहिद मीर को योद्धा ऑफ भोपाल से सम्मानित किया गया

“ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल” सोशल एंड एनवायरमेंट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा “योद्धास ऑफ भोपाल सम्मान समारोह” का आयोजन 18 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में किया गया है।

मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मंत्री, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई एवं मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम मनु श्रीवास्तव कलेक्टर अविनाश लवानिया आईपीएस इरशाद वली उपस्थित रहें।

इस अवसर पर लॉकडाउन के समय कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय पत्रकारिता के लिए दैनिक भास्कर डीबी स्टार के सैयद ज़ाहिद मीर को योद्धा ऑफ भोपाल से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अस्पताल और डॉक्टर, ऑक्सीजन की आपूर्ति, परीक्षण, ब्लड बैंक, रक्त व प्लाज्मा, एम्बुलेंस, स्वच्छता, अपशिष्ट निपटान, कॉल सेंटर, रेमिडीसिवर, परिवहन, भोजन, विश्राम घाट, टीकाकरण, नवाचार, व्हाट्सएप समूह, पुलिस, आपदा प्रबंधन वर्ग में सम्मान दिया गया। 

स्पर्श द्विवेदी दीपा सोनी आशीष मिश्रा मीता वाधवा व पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत बधाई ।

aastha news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *